धारा जोड़ने से बचाने के लिए मांगी थी 15 हजार की रिश्वत
बिलासपुर/मुंगेली। मुंगेली जिले के लालपुर थाना में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक
शिकायतकर्ता से मांगे थे 15 हजार रुपए
सूरजपुरा निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि लालपुर थाना में अपराध क्रमांक 174/24 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इस केस में सख्त धारा जोड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजाराम साहू ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक
पहले लिया 5 हजार, फिर फंसा एसीबी के जाल में
शिकायत की पुष्टि करने के दौरान आरोपी एएसआई राजाराम साहू ने 5 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे, और बाकी 10 हजार रुपए बाद में लेने की सहमति दी। इस पर एसीबी ने जाल बिछाया और पूरी योजना बनाई। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक
मेडिकल स्टोर संचालक के जरिए मांगे पैसे
रिश्वत की रकम देने के लिए जब शिकायतकर्ता एएसआई से मिला, तो राजाराम साहू ने उसे पैसे मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने को कहा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने जांगड़े को 10 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने दोनों को घेरकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
इस पूरे मामले में एसीबी ने आरोपी एएसआई राजाराम साहू और मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई और मेडिकल स्टोर संचालक