
रायपुर। रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन: 400 स्थानों पर छापे, 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार. रायपुर पुलिस रेंज में शनिवार को एक बड़े ज्वॉइंट ऑपरेशन “ऑपरेशन निश्चय” के तहत 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने 400 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 200 से अधिक आरोपी गांजा, शराब तस्करी और हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किए गए।
ऑपरेशन रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाज़ार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद में एक साथ चलाया गया। अभियान का नेतृत्व आईजी अमरेश मिश्रा ने किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 36 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 17.104 किलो गांजा, 890 प्रतिबंधित नशे की गोलियां, 8 एम्पूल और 16 सिरिंज बरामद हुई।रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन
आबकारी एक्ट के तहत 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुल 780.920 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा, आर्म्स एक्ट के तहत 13 आरोपी और 17 वारंटियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन
खास तौर पर खमतराई इलाके में सट्टा चलाने वाले दो सटोरियों विकास शर्मा और राकेश जंघेल को पुलिस ने धर दबोचा। इनके कब्जे से सट्टा-पट्टी और 1,490 रुपए नकद जब्त किए गए।रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन
पुलिस ने बताया कि अभियान की योजना सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के लिए बनाई गई थी और सभी टीमों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए 400 स्थानों पर रेड मारी।रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।रायपुर रेंज में बड़ा ज्वॉइंट ऑपरेशन









