औद्योगिक क्षेत्र में बकाया भू-भाटक और संधारण शुल्क करोड़ों में
बिलासपुर के सिरगिट्टी, तिफरा और सिलपहरी औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित उद्योगों पर भू-भाटक और संधारण शुल्क का करोड़ों रुपये बकाया है। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव द्वारा इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। बिलासपुर: 300 उद्योगों पर 10 करोड़ का बकाया, 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त – वसूली प्रक्रिया तेज
4 उद्योगों की लीज डीड हुई निरस्त
विगत एक माह में 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त कर दी गई है। लगातार जारी नोटिस के बावजूद वार्षिक देय राशि जमा नहीं करने पर आवंटित भूखंडों को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। बिलासपुर: 300 उद्योगों पर 10 करोड़ का बकाया, 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त – वसूली प्रक्रिया तेज
362.82 लाख रुपये की हुई वसूली, 10 करोड़ अभी भी बकाया
बीते एक माह में प्रशासन ने ₹3.62 करोड़ की वसूली की है। हालांकि, 300 उद्योगों पर अभी भी ₹10 करोड़ की बकाया राशि लंबित है। भुगतान में देरी करने वाले उद्योगों को 12% से 24% तक का आर्थिक दंड देना होगा। बिलासपुर: 300 उद्योगों पर 10 करोड़ का बकाया, 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त – वसूली प्रक्रिया तेज
सीएसआईडीसी ने उद्योगों को किया आगाह
सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के पदेन मुख्य महाप्रबंधक ने सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वे अपनी वार्षिक देय राशि का ऑनलाइन भुगतान तत्काल करें। भुगतान न करने पर कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही या सरकारी सुविधा नहीं दी जाएगी। बिलासपुर: 300 उद्योगों पर 10 करोड़ का बकाया, 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त – वसूली प्रक्रिया तेज
समय पर भुगतान करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
प्रावधानों के अनुसार हर वर्ष 10 जनवरी तक शुल्क जमा नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी उद्योग को भुगतान करने में कठिनाई हो रही है तो वे सीएसआईडीसी शाखा कार्यालय, तिफरा या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं। बिलासपुर: 300 उद्योगों पर 10 करोड़ का बकाया, 4 उद्योगों की लीज डीड निरस्त – वसूली प्रक्रिया तेज