Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब

गोवा से भूटान भेजने के नाम पर लाई गई शराब, चुनाव में खपाने की थी साजिश!
बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की शराब जब्त
बिलासपुर आबकारी विभाग ने चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 हजार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह शराब फर्जी भूटान परमिट के जरिए गोवा से लाई गई थी और इसे बिलासपुर में चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी। Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर स्टेट और डिविजनल टीम ने छापेमारी कर छतौना इलाके में कंटेनर को रोका और जांच शुरू की। जब तलाशी ली गई तो उसमें से ब्लैक डॉग ब्रांड की 1 हजार पेटी शराब बरामद हुई, जिसका अनुमानित मूल्य 1 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब
फर्जी परमिट और ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड से होती थी डीलिंग
जांच में खुलासा हुआ कि इस शराब की डिलीवरी के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह शराब माफिया द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला गुप्त संकेत था, जिससे अवैध शराब को पहचान कर बाजार में बेचा जा सके। Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब
गिरफ्तारी और फरार आरोपी
आबकारी विभाग ने कंटेनर के ड्राइवर और सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी पंकज सिंह और जय बघेल फरार हैं। Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब
गिरफ्तार आरोपी:
शिवकुमार सोनी – कंटेनर ड्राइवर, निवासी अंबाला, हरियाणा
रवि शर्मा – डिलीवरी बॉय, निवासी ग्रेटर नोएडा
फरार आरोपी:
पंकज सिंह – पूर्व में भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल
जय बघेल – आबकारी विभाग में पहले सुपरवाइजर रह चुका है
कैसे लाई गई थी शराब?
हरियाणा नंबर के कंटेनर (HR-68-Q-4175) में शराब भरी गई थी
गोवा से फर्जी भूटान परमिट के जरिए बिलासपुर लाया गया
कोडवर्ड “जय मां लक्ष्मी” से डीलर पहचानते थे
चुनाव के दौरान खपाने की थी योजना
शराब तस्करों पर प्रशासन की सख्त नजर!
आबकारी विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर पूरी सप्लाई चेन की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं। Bilaspur Crime News: चुनाव से पहले 1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, फर्जी परमिट से लाई गई थी करोड़ों की अवैध शराब









