बिलासपुर: अवैध संबंध के शक में पुजारी की निर्मम हत्या, पति ने रिश्तेदारों संग मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम; 5 गिरफ्तार

बिलासपुर,: अवैध बिलासपुर संबंध के शक में पुजारी की निर्मम हत्या, पति ने रिश्तेदारों संग मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम; 5 गिरफ्तार, बिलासपुर जिले में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुजारी की बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में कुल पांच आरोपियों पर हत्या का आरोप है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेम संबंध के शक में उपजा रंजिश, सामाजिक तलाक के बाद भी नहीं बुझी आग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तखतपुर क्षेत्र के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक (30) का आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था। इसी वजह से लगभग 6 महीने पहले सुरेश और उसकी पत्नी का सामाजिक तौर पर तलाक भी हो चुका था। इस घटना के बाद से ही सुरेश के मन में पुजारी के प्रति गहरी रंजिश पल रही थी।अवैध संबंध के शक में पुजारी की निर्मम हत्या
मोटरसाइकिल की पूजा के बहाने बुलाया, फिर ईंट और पाइप से किया हमला
बताया जा रहा है कि सुरेश ने बुधवार देर रात अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक योजना बनाई। उसने पुजारी जागेश्वर पाठक को अपनी मोटरसाइकिल की पूजा का बहाना बनाकर मंदिर से बाहर बुलाया। जैसे ही पुजारी बाहर आए, आरोपियों ने ईंट और सस्पेंशन पाइप से उन पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।अवैध संबंध के शक में पुजारी की निर्मम हत्या
धमतरी से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा और तखतपुर थाना टीम के साथ ACCU (एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त कार्रवाई से पुलिस ने हत्या के महज 12 घंटे बाद ही सभी आरोपियों को दबोच लिया। धमतरी पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।अवैध संबंध के शक में पुजारी की निर्मम हत्या









