
NCG News desk Bhilai :-
ये भी पढ़ें :-सूने घर में चोरों ने बोला धावा:4 लाख से अधिक रुपए का सामान चोरी
भिलाई। आतंकवाद /उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा: छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता बिरेंदर सिंह ने जस्टिन ट्रूडो ,कनाडा के प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सवाल किया है कि ”क्या विदेश की धरती का दुरुपयोग भारत के खिलाफ साजिश करने में, किया जाना न्याय संगत है?
भारतीय टीम ने बनाए 399 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
हम भारत के लोग “सर्वे भवंतु सुखिनः” अर्थात विश्व मंगल की कामना करते हैं। जिसे बाद में गुरु नानक जी ने इसी महामंत्र को पंजाबी गुरुमुखी में प्रचार किया “नानक नाम चढ़दी कला …सर्वत्र दा भला “यानी सब का भला” तथा सिंह ने पूरे राष्ट वासियों को समझते हुए विज्ञप्ति के माध्यम से संदेश दिया है की इसी महामंत्र पर टिकी है सिक्खों की नींव,जिसका पालन करते हुए तथा राष्ट्र रक्षा में खुशी खुशी शहीद होते हैं ।आतंकवाद /उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा
ये भी पढ़ें :-दुर्ग जिले के पदनाभपुर स्थित कलर्स हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते एक मासूम की मौत
इंडियन आर्मी के बहादुर सिख जवान, हिंदू , मुस्लिम, ईसाइयों के साथ, बगैर किसी भेद भाव के केवल भारतीय सेना के जवान बन कर।श्री सिंह ने कहा की खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों का समर्थन पाकिस्तान करता आया है। पाकिस्तान की नियत का पता पूरी दुनिया को है कि वह किस प्रकार भारत में डिस्टरबेंस फैलाने वाले आतंकियों और उग्रवादियों को सहायता उपलब्ध कराता है। कनाडा में उग्रवादियों द्वारा हिंदू शब्द का उपयोग किया गया है जिसे सभी देश वासियों को समझना आवश्यक है कि इनका मकसद क्या है? आतंकवाद /उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा

सिंह ने यह भी कहा कि मैं स्वयं भी एक सिख परिवार से आता हूं तथा मेरे पिताजी श्री मंजीत सिंह जी ने इसी देश के 12 लोगों के जीवन की रक्षा की जिसमें छत्तीसगढ़ के भी लोग थे तथा इस अदम्य साहस के लिए मेरे पिताजी को “शौर्य उत्कृष्ट सेवा प्रमाण “द्वारा सम्मानित भी किया गया। समाज में ऐसे लोग अपने कर्मों से सिखों का सर ऊंचा करने का प्रयास करते हैं परंतु उग्रवादियों द्वारा किए जा रहे काम ठीक उन चंद इस्लामी आतंकवादियों जैसी ही घृणा सिख धर्म के लिए पैदा करेंगे ।उन्होंने खालसा उग्रवादियों से अपील की है कि यदि आप सिख धर्म का इतना ही भला सोचते हैं विश्व शांति ,सुख के लिए कार्य करें और सिख धर्म के कमजोर भाई , बहनों के विकास में सहायता करने में योगदान दें,अपने गुरु का मान बढ़ाएं।आतंकवाद /उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा
गुरु बच्चे खुश रहेंगे तो आपके कर्मों से गुरु महाराज भी खुश रहेंगे, विश्व में सिखों का भी सम्मान बना रहेगा, क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना ही औरंगजेब के इस्लामी आतंकवाद को रोकने और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए ही की थी,अपना कंधा नापाक इरादों के लिए मत इस्तमाल होने दें बारम बार ये अपील श्री सिंह ने की है।आतंकवाद /उग्रवाद को रोकने में भारत की मदद करें कनाडा
ये भी पढ़ें :-CM ने ड्यूटी पर जान गंवाने वाले 17 कोरोना वीरों के परिवारों को मंजूर की एक-एक करोड़ की राशि
आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भरी वैन में भीषण आग…कई बच्चे झुलसे
BSP में बंदूक की नोक पर लाखों रुपए के कॉपर की लूट
आतंकियों की मदद कर रहा था DSP, अपने ही अफसरों को फंसाया; खुलासे से कश्मीर में मचा हड़कंप









