भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी: 60 साल की उम्र में मां की ख्वाहिश पूरी की, बोले- “राजनीति नहीं छोड़ रहा”

भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी: 60 साल की उम्र में मां की ख्वाहिश पूरी की, बोले- “राजनीति नहीं छोड़ रहा”
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
? मुख्य बिंदु
- दिलीप घोष ने 60 वर्ष की उम्र में रिंकू मजूमदार से रचाई शादी
- पारंपरिक तरीके से घर में ही संपन्न हुआ विवाह
- मां की ख्वाहिश पर लिया जीवनसाथी चुनने का निर्णय
- राजनीति में पहले की तरह सक्रिय रहेंगे घोष
- रिंकू मजूमदार बीजेपी में कई भूमिकाओं में रही हैं सक्रिय
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक अलग ही रंग घोलने वाली खबर सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने 60 वर्ष की उम्र में रिंकू मजूमदार के साथ विवाह कर सबको चौंका दिया। यह शादी भले ही साधारण तरीके से हुई हो, लेकिन इसका राजनीतिक गलियारों में खासा असर देखा जा रहा है।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी
? पारंपरिक बंगाली रिवाजों के साथ दिलीप घोष बने दूल्हा

घोष और रिंकू मजूमदार का विवाह उनके कोलकाता स्थित आवास पर पारिवारिक और पारंपरिक माहौल में सम्पन्न हुआ। दुल्हन बनी रिंकू खुद सज-धज कर दूल्हे के घर पहुंचीं, जहां शाम को घरवालों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में निभाई गईं।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी
?? “मां की इच्छा थी कि मैं शादी करूं” – दिलीप घोष

विवाह के बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा,
“मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी करूं ताकि कोई मेरे बाद मेरे जीवन का ख्याल रख सके। उनकी यही ख्वाहिश पूरी की है।”
उनकी मां अब भी उनके साथ ही रहती हैं और परिवार को लेकर उनकी चिंता की वजह से ही घोष ने यह कदम उठाया।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी
?️ राजनीति से रिटायर नहीं होंगे घोष
घोष ने स्पष्ट किया कि उनका यह निजी निर्णय उनके राजनीतिक जीवन को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा,
“मैं पहले की तरह पार्टी के कार्यों में सक्रिय रहूंगा। मेरा निजी जीवन और राजनीतिक जिम्मेदारियां अलग-अलग हैं।”
? कौन हैं रिंकू मजूमदार?

47 वर्षीय रिंकू मजूमदार बीजेपी से लंबे समय से जुड़ी हैं।
उन्होंने पार्टी में महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और हैंडलूम सेल जैसी कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वे पार्टी के विभिन्न संगठनों में सक्रियता के लिए जानी जाती हैं और दिलीप घोष के साथ लंबे समय से राजनीतिक समन्वय में हैं।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी
? दिलीप घोष: बयानों से रहते हैं चर्चा में
दिलीप घोष अक्सर अपने विवादित और तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे आरएसएस के सक्रिय सदस्य रहे हैं और उन्हें बंगाल में बीजेपी को मज़बूत करने का श्रेय दिया जाता है। पूर्व में वे खड़गपुर से सांसद भी रह चुके हैं।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी
? शादी की घोषणा के साथ धन्यवाद ज्ञापन
दिलीप घोष ने प्रेस के सामने अपनी पत्नी के साथ खड़े होकर शादी की घोषणा की और सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने खास तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शादी की शुभकामनाएं भेजी थीं।भाजपा नेता दिलीप घोष ने रचाई शादी









