रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक ट्वीट में गलती को लेकर बीजेपी ने उन पर तंज कसा। बघेल ने एक ट्वीट में ‘छत्तीसगढ़’ लिखने में चूक कर दी, जिस पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए लिखा – “तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!” पूर्व सीएम बघेल से हुई गलती, बीजेपी ने कसा तंज – “तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!”
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट से पूर्व सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए लिखा –
“अड़हा आदमी परान घात! पांच साल पूरा प्रदेश ला ठगेश, तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!”
बीजेपी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम बघेल से हुई गलती, बीजेपी ने कसा तंज – “तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!”
विनोद कुमार शुक्ल को बधाई देते हुए की थी ट्वीट
दरअसल, भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध कवि, कथाकार और उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा –
“छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि, कथाकार एवं उपन्यासकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी को भारतीय साहित्य के सर्वोच्च पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए बेहद गर्व का पल है।” पूर्व सीएम बघेल से हुई गलती, बीजेपी ने कसा तंज – “तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!”
सोशल मीडिया पर गरमाई बहस
बघेल की इस ट्वीट में ‘छत्तीसगढ़’ लिखने में हुई गलती पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ लोग बीजेपी के कटाक्ष का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे मुद्दे से भटकाने की कोशिश बता रहे हैं। पूर्व सीएम बघेल से हुई गलती, बीजेपी ने कसा तंज – “तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!”