भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ की छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
NCG News desk Korba:-
कोरबा l कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां आरोपी ने अपनी ही सगी बहन के साथ छेड़खानी करने लगा l जब बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की एवं गाली गलौज किया। इस घटना के बाद से पीड़िता रोते बिलखते हुए पुलिस के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायीl जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ की छेड़खानी
सूत्रों के मुताबिक 17 वर्षीय नाबालिग मंगलवार को दोपहर स्कूल से घर वापस लौटी थी। घर पर बूढ़ी दादी और दादा थे, माता-पिता काम पर गए हुए थे। इसी दौरान उसका भाई नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बहन के साथ छेड़खानी करने लगा। जब बहन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके मारपीट करने लगा। जब उसकी बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया तो आरोपी उससे भी गाली गलौज करने लगा। घटना के बाद सहमी हुई नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर पुरे मामले की थाने में शिकायत की।भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ की छेड़खानी
उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जो की उसका सगा भाई है ,को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बोन फिक्स के नशे की हालत में चूर था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है।भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ की छेड़खानी
और पढ़े :-
- कटघोरा जनपद जमीन मामला न्यायालय में लंबित, न्यायालय के फैसले का इंतजार, जनपद ले रहा है किराया,काटी जा रही है रसीद
- पत्नी की गैर मौजूदगी में अकेलेपन का फायदा उठाकर, जीजा ने साली का किया रेप
- छात्रा से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक सस्पेंड, शिक्षक के हरकत से परेशान रहती थी छात्रा
- रेप केस में फंसा IPL खेल चुके मशहूर क्रिकेटर, नाबालिग से होटल में किया था रेप
- नाबालिग से रेप और मॉब लिंचिंग पर अब होगी फांसी : अमित शाह
- नाबालिग से रेप केस में बीजेपी विधायक को 25 साल की सजा
- पूर्व PCS अधिकारी की बेटी के साथ गैंगरेप








