केंद्र की बड़ी सौगात देश के खिलाड़ियों को विदेश यात्रा पर अब हर दिन के लिए मिलेंगे 250 डॉलर

NCG NEWS DESK नई दिल्ली : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने देश के खिलाड़ियों को आज बड़ी सौगात दी है। मंत्रालय ने भारतीय एथलीटों और टीम अधिकारियों के लिए बोर्डिंग और रहने की ऊपरी सीमा की मात्रा में 66% संशोधित किया है। यह केवल राष्ट्रीय खेल संघों के लिए मंत्रालय की सहायता योजना के तहत, केवल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एथलीटों और अधिकारियों के लिए है। नए संशोधित मापदंड के तहत, विदेशों में स्वीकृत प्रतियोगिताएं (विदेशी एक्सपोजर) के लिए यात्रा करने वाले एथलीट और सहायक कर्मचारी अब प्रति दिन 250 डॉलर के हकदार होंगे।
जानकारी के अनुसार खेल मंत्रालय ने विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मिलने वाले खर्च में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। पहले भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को विदेशी दौरे पर रहने और खाने के लिए हर दिन 150 डॉलर (12,288 रुपये) मिलते थे। अब इसमें 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। अब विदेशी दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को हर दिन खर्च के लिए 250 डॉलर (20,481 रुपए) मिलेंगे।
खेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि नए नियमों के अनुसार अब विदेशी दौरे पर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हर दिन 250 डॉलर तक खर्च कर सकेंगे। विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों को सपोर्ट स्टाफ को मिलने वाले खर्च की ऊपरी सीमा में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। यह राशि सिर्फ उन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को मिलेगी, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जाएंगे। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि खेल मंत्रालय की योजना के तहत राष्ट्रीय खेल संघों को सहायता प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यह सुविधा दी जाएगी।
बता दें कि यह योजना क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए नहीं है, क्योंकि क्रिकेट के खिलाड़ियों का खर्च बीसीसीआई उठाता है।









