CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

जशपुर, छत्तीसगढ़ – जशपुर जिले के बटाईकेला गांव में एसबीआई कियोस्क बैंक में हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने 16 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि, मुख्य आरोपी रवि उरांव और एक अन्य अपराधी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश तेजी से जारी है। CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
क्या है पूरा मामला?
5 नवंबर को संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक में लेन-देन कर रहे थे, तभी आरोपी रवि उरांव और रातू राम बिना नंबर की बजाज मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। चॉकलेट और पानी खरीदने का बहाना बनाकर वे बैंक में घुसे। इस दौरान रवि ने कट्टा निकालकर संचू से पैसे डालने को कहा। संचू के विरोध करने पर रवि ने कट्टे के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया। संचू की दादी उर्मिला बाई ने बचाव का प्रयास किया, तो रवि ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू की और 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ करते हुए पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। आरोपी रातू राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन गहन मनोवैज्ञानिक पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया। CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
पहले से थी लूट की योजना
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि रवि उरांव और रातू राम ने इस लूट की योजना जेल में ही बना ली थी और दीपावली से पहले बटाईकेला जाकर रेकी की थी। 5 नवंबर को उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस की सराहना
आईजी अंकित गर्ग ने त्वरित कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें नगद इनाम देने की घोषणा की। इस ऑपरेशन में एसडीओपी बगीचा निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक गौरव पांडेय, और उप निरीक्षक अषोक यादव सहित कई पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा है। CG BREAKING: जशपुर गोलीकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार









