CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई

CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई
राज्य स्तरीय जांच में गड़बड़ी उजागर, अब नहीं कर पाएंगी शासकीय आपूर्ति
रायपुर। CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट, छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भेजी गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 6 एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इन एजेंसियों पर अब किसी भी प्रकार की सरकारी सप्लाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
किन-किन एजेंसियों पर गिरी गाज?
जांच रिपोर्ट के अनुसार, निम्न एजेंसियों को गड़बड़ी का दोषी पाया गया:
-
मेसर्स नमो इंटरप्राइज़ेस
-
मेसर्स आयुष मेटल
-
मेसर्स अर्बन सप्लायर्स
-
मेसर्स मनीधारी सेल्स
-
मेसर्स ओरिएंटल सेल्स
-
मेसर्स सोनचिरैया कॉर्पोरेशन
इन सभी को GeM पोर्टल से डीलिस्ट कर दिया गया है। आगे से ये एजेंसियां सरकारी योजनाओं में किसी भी तरह की आपूर्ति नहीं कर पाएंगी।CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट
समिति में कौन-कौन शामिल था?
राज्य स्तरीय जांच समिति में निम्न अधिकारी और संस्थाएं शामिल थीं:
-
संयुक्त संचालक (वित्त)
-
सीएसआईडीसी व जीईसी रायपुर के तकनीकी प्रतिनिधि
-
संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी
-
सहायक संचालक (आईसीडीएस)
-
तकनीकी निरीक्षण एजेंसियां: एसजीएस इंडिया व आईआरक्लास सिस्टस
कितनी सामग्री की हुई थी खरीदी?
वर्ष 2024-25 के लिए 23.44 करोड़ रुपये की सामग्री की खरीदी GeM पोर्टल के माध्यम से की गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे 40 करोड़ बताया गया, लेकिन विभाग ने इसे खारिज कर पारदर्शी प्रक्रिया का हवाला दिया।CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट
कहां-कहां हुई गड़बड़ी?
जांच समिति ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा और जांजगीर-चांपा जिलों में जाकर सामग्री का भौतिक परीक्षण किया। इनमें ये गड़बड़ियां सामने आईं:
-
अनाज कोठी BIS मानकों पर खरी नहीं उतरी – एजेंसियों से बदली गई
-
स्टील ट्रे की साइज और वजन में अंतर – तीन एजेंसियों से रिप्लेसमेंट कराया गया
-
तवा की गुणवत्ता घटिया – संबंधित एजेंसी ब्लैकलिस्ट
-
कढ़ाई हल्की निकली लेकिन मानकों के अनुसार सही मानी गई
-
अन्य सामग्री जैसे अलमारी, कुकर, चम्मच, गिलास अधिकतर जगहों पर सही पाई गईं
विभाग का बयान
विभाग ने स्पष्ट किया कि सभी सप्लाई से पहले और बाद में गुणवत्ता जांच कराई गई थी। दोषी पाए गए आपूर्तिकर्ताओं से सामग्री वापिस मंगाकर दोबारा मानक के अनुसार आपूर्ति कराई गई।CG News: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट









