रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता-प्रशिक्षु) के 41 पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित होगी। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट ऊर्जानेट से डाउनलोड कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी एई परीक्षा: विभागीय भर्ती 15 सितंबर को, 41 पदों पर होगी नियुक्ति
परीक्षा की तिथि और समय
यह परीक्षा दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक दिशा कॉलेज ऑफ हायर सेकंडरी स्टडीज, रामनगर, कोटा, रायपुर में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) ए.के. अंबस्ट ने बताया कि पारेषण एवं वितरण कंपनी में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत कर्मियों के लिए यह परीक्षा होगी। इसमें 41 पदों पर सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती होगी, जिसमें 8 पद पारेषण और 33 पद वितरण में हैं।छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी एई परीक्षा: विभागीय भर्ती 15 सितंबर को, 41 पदों पर होगी नियुक्ति
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 80 प्रश्न तकनीकी विषय से संबंधित होंगे और 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से जुड़े होंगे। परीक्षा के लिए कुल 120 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी एई परीक्षा: विभागीय भर्ती 15 सितंबर को, 41 पदों पर होगी नियुक्ति
कोर्ट का आदेश
भर्ती प्रक्रिया में 73 अभ्यर्थी पूरी तरह से योग्यता और अनुभव की शर्तें पूरी कर रहे हैं, लेकिन 47 अभ्यर्थियों को पांच साल का अनुभव नहीं होने के कारण पहले परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, हाईकोर्ट बिलासपुर के आदेश पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इन अभ्यर्थियों के परिणाम तब तक घोषित नहीं किए जाएंगे जब तक न्यायालय का अंतिम आदेश नहीं आता। कोर्ट ने इन याचिकाओं की अंतिम सुनवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह में तय की है।छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी एई परीक्षा: विभागीय भर्ती 15 सितंबर को, 41 पदों पर होगी नियुक्ति