छत्तीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और सहायक गिरफ्तार, किसान से 5 लाख की डिमांड

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी और उसके सहायक को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि किसान से सीमांकन के बदले में पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक गुलाब दास मानिकपुरी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। छत्तीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और सहायक गिरफ्तार, किसान से 5 लाख की डिमांड
क्या था मामला?
ग्राम रामगढ़ निवासी वैभव सोनी ने अपनी ज़मीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी सुशील जायसवाल और राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ने किसान से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। परेशान होकर किसान ने 19 नवंबर 2024 को बिलासपुर एसीबी में शिकायत की थी। छत्तीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और सहायक गिरफ्तार, किसान से 5 लाख की डिमांड
ACB की कार्रवाई और गिरफ्तारी
ACB ने शिकायत की सत्यता की जांच की और पाया कि पटवारी ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेने की सहमति दी थी। इसके बाद, एक लाख रुपए की रिश्वत देने के लिए किसान पटवारी के पास पहुंचा। पटवारी ने किसान को अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत देने के लिए कहा। इसके बाद, मुंगेली पटवारी कार्यालय में सहायक को रिश्वत लेते हुए पटवारी सुशील जायसवाल और गुलाब दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया। छत्तीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और सहायक गिरफ्तार, किसान से 5 लाख की डिमांड
जांच और कार्रवाई
- आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 7, 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
- वहीं, राजस्व निरीक्षक नरेश साहू की भूमिका की भी जांच जारी है। छत्तीसगढ़: रिश्वत लेते पटवारी और सहायक गिरफ्तार, किसान से 5 लाख की डिमांड









