उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत: जयश्री वर्मा का पलटवार

पाटन। पाटन के विधायक और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शासकीय स्कूलों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर सेलुद के उपसरपंच द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इस पर कांग्रेस नेत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जयश्री वर्मा ने उपसरपंच को कांग्रेस पार्टी को नसीहत देने से बचने की सलाह दी है। उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत: जयश्री वर्मा का पलटवार
कांग्रेस समर्थित पंचों के जरिए बने उपसरपंच
जयश्री वर्मा ने कहा कि सेलुद के उपसरपंच, जो कांग्रेस समर्थित पंचों के समर्थन से उपसरपंच बने हैं, अब वही कांग्रेस पार्टी को सलाह देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उपसरपंच को यह जानकारी नहीं है या फिर वे जानबूझकर ज्ञान की कमी दिखा रहे हैं।”उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत
विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति का मुद्दा
जयश्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में दर्जनों गांवों के बच्चे पढ़ते हैं, और विधायक द्वारा नियुक्त किए गए प्रतिनिधि किसी भी गांव से हो सकते हैं। यह पूरी तरह से विधायक और पार्टी का निर्णय होता है। दूसरे गांव के व्यक्ति को विधायक प्रतिनिधि बनाना किसी भी गांव के इतिहास का अपमान नहीं है।उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत
उपसरपंच के कार्यों पर सवाल
उन्होंने उपसरपंच पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे खुद बताए कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने सेलुद के लिए क्या काम किया है। दो बार चुनाव में हारने के बाद भी वे गांव की जनता को संतुष्ट नहीं कर पाए। साथ ही जयश्री वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने गांव के श्रमिकों से काम तो लिया, लेकिन उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया।उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत
गौठान में व्यवधान पैदा करने के आरोप
गांव के किसानों द्वारा गौठान में घूमंतू मवेशियों की व्यवस्था किए जाने पर भी उपसरपंच ने ताला तोड़कर व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया। जयश्री वर्मा ने इस पर भी उपसरपंच से सवाल किया कि उन्होंने गांव की व्यवस्था को क्यों बिगाड़ने की कोशिश की?उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत
कांग्रेस को नसीहत की जरूरत नहीं
जयश्री वर्मा ने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी और चिंतनशील पार्टी है, जिसे उपसरपंच की सलाह की जरूरत नहीं है। कांग्रेस देश में लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी रही है, और उसे किसी बाहरी व्यक्ति से सीखने की आवश्यकता नहीं है।उपसरपंच कांग्रेस पार्टी को न दें नसीहत









