कोरबा में आस्था का सैलाब: भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, हसदेव के जल से गूंजे बोल बम के नारे

कोरबा में आस्था का सैलाब: भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, हसदेव के जल से गूंजे बोल बम के नारे
कोरबा: भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कोरबा शहर पूरी तरह से शिवभक्ति में डूबा नजर आया। हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने शहर की जीवनदायिनी हसदेव नदी से पवित्र जल लेकर कनकी धाम तक पदयात्रा की। इस भव्य कांवड़ यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेताओं ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम शिवभक्त शामिल हुए।
हसदेव नदी से कनकी धाम तक आस्था की पदयात्रा
सोमवार को सुबह से ही सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी के तट पर शिवभक्तों का जुटना शुरू हो गया था। यहां स्नान करने के बाद कांवड़ियों ने पवित्र जल उठाया और मां सर्वमंगला का पूजन-अर्चन कर अपनी पदयात्रा शुरू की। नहर के किनारे-किनारे “बोल बम” के जयकारों के साथ यह विशाल जत्था कनकी धाम के लिए रवाना हुआ। इस यात्रा का नेतृत्व कोहड़िया वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद और उद्योग मंत्री लखन देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन कर रहे थे।भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा
भाजपा नेताओं ने किया नेतृत्व, उमड़े हजारों शिवभक्त
इस धार्मिक आयोजन में राजनीतिक हस्तियों की भी बढ़-चढ़कर भागीदारी देखने को मिली। कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन और उनके पुत्र रजनीश देवांगन कांवड़ियों के जत्थे का नेतृत्व करते हुए पैदल चले। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी इस पदयात्रा में भाग लेकर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा
‘छत्तीसगढ़ के प्रयागराज’ में कुलेश्वर महादेव की धूम
वहीं, ‘छत्तीसगढ़ का प्रयागराज’ कहे जाने वाले राजिम में भी सावन के तीसरे सोमवार को आस्था और भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित प्राचीन कुलेश्वर महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि वनवास काल के दौरान स्वयं माता सीता ने यहां रेत से शिवलिंग का निर्माण कर पूजा-अर्चना की थी।भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा
पूर्व विधायक ने शुरू की पंचकोशी यात्रा
कुलेश्वर महादेव मंदिर से ही हर वर्ष प्रसिद्ध पंचकोशी यात्रा का शुभारंभ होता है। इस परंपरा को निभाते हुए प्रदेश के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने भगवान कुलेश्वर का जलाभिषेक कर पंचकोशी यात्रा की शुरुआत की। वह पिछले 10 वर्षों से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ यह आध्यात्मिक यात्रा करते आ रहे हैं, जो उनकी गहरी आस्था और परंपरा के प्रति सम्मान को दर्शाता है।भाजपा नेताओं के नेतृत्व में निकली भव्य कांवड़ यात्रा









