पाली के बक्साही गांव में शेर देखे जाने की खबर निकली अफवाह
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शेर देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, लेकिन वन विभाग की जांच में यह दावा पूरी तरह अफवाह निकला। मंगलवार शाम को पाली ब्लॉक के बक्साही गांव में किसी ग्रामीण ने दावा किया कि उसने डूबान क्षेत्र में शेर देखा है। इस खबर को गांव के रामायण कार्यक्रम के मंच से माइक पर घोषित कर दिया गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। KORBA में शेर की अफवाह से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया खंडन
वन विभाग ने मौके पर की जांच, नहीं मिले शेर के कोई सबूत
ग्रामीणों की सूचना पर पाली वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीम ने इलाके में पगमार्क (पंजों के निशान) और अन्य प्रमाण तलाशे, लेकिन शेर की मौजूदगी से जुड़ा कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला। वन विभाग ने इस दावे को बिना आधार की अफवाह करार दिया। KORBA में शेर की अफवाह से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया खंडन
सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह
इस खबर को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे अफवाह और तेजी से फैली। हाल ही में तखतपुर क्षेत्र में एक बाघ के हमले की खबर आई थी, जिसमें एक ग्रामीण घायल हुआ था। इसके बाद बाघ को मदनपुर-रानीगांव क्षेत्र में देखा गया था। ग्रामीणों ने शायद इसी खबर को जोड़कर शेर की अफवाह उड़ा दी। KORBA में शेर की अफवाह से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया खंडन
पहले भी कोरबा में बाघ की दहशत
इससे पहले पाली के चैतुरगढ़ इलाके में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जंगल से आए एक बाघ ने दहशत फैला दी थी। वन विभाग ने उस बाघ पर नजर रखते हुए उसके गले में कॉलर आईडी लगाया था, जिससे उसकी निगरानी हो रही थी। हालांकि, वह बाघ अब बांधवगढ़ क्षेत्र की ओर लौट चुका है। KORBA में शेर की अफवाह से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया खंडन
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोरबा जिले में शेर की कोई पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीणों को बिना सत्यापन की खबरों पर भरोसा न करने और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की गई है। अगर कहीं किसी जंगली जानवर की मौजूदगी महसूस हो तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। KORBA में शेर की अफवाह से मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया खंडन