रायपुर: चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
📌 मुख्य बिंदु:
- रायपुर के तिल्दा नेवरा में युवक की निर्मम हत्या।
- सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी।
- नशे में धुत होकर पुरानी रंजिश के चलते दी गई घटना को अंजाम।
- पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक और अन्य सबूत जब्त किए।
खून से सनी लाश मिलने से मची सनसनी
रायपुर (छत्तीसगढ़) के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राइस मिल के पीछे शुक्लाभाठा खार में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान गोविंदा पाण्डेय (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो हाल ही में ग्राम घुलघुल में निर्माणाधीन गोदाम की चौकीदारी कर रहा था।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश
सिर पर वार कर की गई हत्या, घटनास्थल से मिला खून सना सीमेंट पोल
मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। पास में ही एक सीमेंट पोल का टुकड़ा भी मिला, जिससे वार कर हत्या की गई थी। प्रारंभिक जांच में यह मामला नरसंहार और सुनियोजित हत्या का प्रतीत हुआ।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश
पुलिस और साइबर यूनिट की तत्परता से खुला मामला
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम, एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, डीएसपी संजय सिंह और थाना प्रभारी परेश पाण्डेय ने केस की तेजी से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश
शराब के नशे में दिया गया हत्या को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –
- चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती (25 वर्ष)
- बिमलेश यादव (19 वर्ष)
- तथा दो नाबालिग जो विधि के साथ संघर्षरत हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना वाले दिन वे ग्राम तुलसी के गौठान में शराब पी रहे थे। मृतक गोविंदा पाण्डेय ने उन्हें अपशब्द कहे, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने उसका पीछा किया, उसे जबरन उठाकर बाइक से सुनसान जगह ले गए और सीमेंट पोल से हमला कर हत्या कर दी।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश
पुलिस ने जब्त किए वाहन और दर्ज किया केस
आरोपियों के कब्जे से दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए। हत्या के इस मामले में पुलिस ने धारा 103(1), 238(क), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी कामता भारती पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश
पुलिस टीम की तत्परता से हुआ खुलासा
इस पूरे मामले की जांच में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि गेंदूराम नवरंग और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।चौकीदार की बेरहमी से हत्या का पर्दाफाश