अंपायर से भिड़े, गुस्से में फेंके ग्लव्स! R. Ashwin को TNPL में आपा खोना पड़ा भारी, मिली ये बड़ी सजा
मुख्य बिंदु:
-
TNPL 2024 में भारतीय दिग्गज आर. अश्विन ने खोया आपा।
-
गलत LBW फैसले पर अंपायर से की बहस, गुस्से में फेंके ग्लव्स।
-
अश्विन पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
-
अश्विन के गुस्से के साथ उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स को भी मैच में मिली करारी हार।
क्रिकेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी और शांत माने जाने वाले खिलाड़ियों में से एक, रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 के एक मैच के दौरान अपना आपा खोना भारी पड़ गया। अंपायर के एक विवादास्पद फैसले से नाराज होकर उन्होंने न केवल मैदान पर बहस की, बल्कि गुस्से में अपने ग्लव्स भी फेंक दिए। इस व्यवहार के लिए उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है।अंपायर से भिड़े
क्या था पूरा मामला?
यह घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स और आईड्रीम तिरुपुर तमिझन्स के बीच खेले गए मैच की है, जिसमें अश्विन डिंडीगुल की कप्तानी कर रहे थे। बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 10 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन की तेज शुरुआत की। लेकिन पारी के 5वें ओवर में स्पिनर साई किशोर की एक गेंद पर अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया।अंपायर से भिड़े
क्यों नहीं ले पाए DRS?
रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और यह एक गलत फैसला था। लेकिन अश्विन इस फैसले को चुनौती नहीं दे सके, क्योंकि उनकी टीम ने पहले ही ओवर में लेग-साइड वाइड के लिए अपने दोनों रिव्यू (DRS) गंवा दिए थे। रिव्यू न होने की लाचारी और गलत आउट दिए जाने से अश्विन का गुस्सा फूट पड़ा।अंपायर से भिड़े
मैदान पर दिखा गुस्सा, कैमरे में कैद हुई हरकत
आउट दिए जाने के बाद अश्विन सीधे महिला अंपायर वेंकटेशन कृतिके के पास पहुंचे और फैसले को लेकर उनसे बहस करते नजर आए। उनकी निराशा यहीं नहीं रुकी। पवेलियन लौटते समय उन्होंने पहले अपने बल्ले को पैड पर मारा और फिर बाउंड्री लाइन के पास पहुंचकर गुस्से में अपने ग्लव्स जमीन पर फेंक दिए। उनकी यह पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।अंपायर से भिड़े
लगी फटकार और 30% मैच फीस का जुर्माना
TNPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अश्विन पर कड़ी कार्रवाई की गई। उन पर दो अलग-अलग अपराधों के लिए मैच फीस का कुल 30% जुर्माना लगाया गया:अंपायर से भिड़े
-
10% जुर्माना: अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए।
-
20% जुर्माना: क्रिकेट उपकरणों (ग्लव्स) का अपमान करने या दुरुपयोग करने के लिए।
राहत की बात यह है कि अश्विन ने अपनी गलती मानते हुए इस सजा को स्वीकार कर लिया है।
अश्विन के गुस्से के साथ टीम को भी मिली हार
इस विवाद का असर शायद टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। अश्विन के आउट होने के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम बिखर गई और इस मुकाबले में उसे 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। एक सीनियर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का ऐसा व्यवहार क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।अंपायर से भिड़े