रायपुर | Chhattisgarh News: 25 अगस्त 2024, रविवार को अमलेश्वर के फार्म हाउस में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की संयुक्त प्रादेशिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के विस्तार और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला अध्यक्षों से उनके जिलों की संगठनात्मक स्थिति का फीडबैक लिया गया, जिससे संगठन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न, संगठन में हुए महत्वपूर्ण बदलाव
अनुशासनहीनता पर सख्त कार्यवाही
प्रदेश संयोजक श्री गिरधर साहू के नेतृत्व में अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी गतिविधियों को लेकर कठोर निर्णय लिए गए। दिलीप मिरी, भूपेंद्र निर्मलकर, और रुपेंद्र देवांगन को संगठन से निष्कासित कर दिया गया। इस निर्णय पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अपनी सहमति व्यक्त की।
कोरबा और रायगढ़ जिलों में संगठनात्मक बदलाव
कोरबा जिले में संगठन को और मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। नए संयोजक के रूप में नवल साहू और जिला अध्यक्ष के रूप में सुरजीत सोनी को नियुक्त किया गया। कोरबा जिले की नई कार्यकारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी। रायगढ़ जिले में गोलू जायसवाल को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही, प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सुरेन्द्र राठौर को सौंपी गई है।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
संयुक्त बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश संयोजक श्री गिरधर साहू, अध्यक्ष डॉ. अजय यादव, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष श्री अमित बघेल, महासचिव श्री भूषण साहू, उपाध्यक्ष श्री चंद्रकांत यदु, प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र नेताम, कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चंद्रहास, और श्री अरुण गंधर्व सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस प्रादेशिक बैठक में लिए गए निर्णयों से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने का प्रयास किया गया है, जिससे भविष्य के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।