अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला, सिर पर किए कई वार, हालत गंभीर

अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला, सिर पर किए कई वार, हालत गंभीर
अंबिकापुर : अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला, अंबिकापुर जिला न्यायालय परिसर गुरुवार को उस वक्त दहल गया, जब एक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने एक वकील पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में अधिवक्ता सुरेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे वकील समुदाय में भारी आक्रोश है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
दिनदहाड़े कोर्ट में खूनी खेल

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में हुई। अधिवक्ता सुरेंद्र चौहान जिला एवं प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय के पास अपनी सीट पर बैठे हुए थे। तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे सुरेंद्र चौहान के सिर पर लाठी-डंडे से कई प्राणघातक वार कर दिए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चौहान लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला
वकीलों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग

कोर्ट परिसर में सरेआम हुए इस हमले से वहां मौजूद अन्य वकीलों और लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और अन्य वकीलों ने तुरंत हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना ने अधिवक्ताओं को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। फिलहाल पुलिस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना ने न्याय के मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।अंबिकापुर कोर्ट परिसर में सनसनी: वकील पर लाठी से जानलेवा हमला









