नशीली चाय पिलाकर लड़की से बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो बना दी वायरल करने की धमकी

NCG NEWS DESK DURG :-
दुर्ग जिले से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है । मामला स्मृति नगर थाना का है जहां चाय में नशे की गोली मिलाकर अनाचार करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी वीडियो भी बनाता रहा और वायरल करने की धमकी देते हुए 2 वर्ष तक महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। अंततः पीड़ित महिला ने स्मृति नगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को इसकी जानकारी होने पर पुलिस चौकी पहुंचकर समर्पण किया।
इस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोनों के बीच बातचीत
मामला इस प्रकार है, स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सेलून की दुकान है, उसके यहां काम करने वाले सहकर्मी ने केलाबाड़ी दुर्ग निवासी मोहम्मद आरिफ रजा से अगस्त 2020 में परिचय कराया। इसके बाद इस्टाग्राम के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस बीच 12 नवंबर की शाम आरिफ उसे परिजनों से मुलाकात कराने का बोलकर न्यू दीनदयाल कॉलोनी खम्हरिया ले गया, जहां घर पर ताला लगा हुआ था। पूछने पर 10-15 मिनट में परिजनों के आने की बात कहकर अंदर ले जाकर उसके लिए चाय बनाकर दिया जिसमें नशे की गोली मिली थी।
वीडियो वायरल करने की देता रहा धमकी :
चाय पीकर महिला को चक्कर आने लगा जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ अनाचार किया। नशा कम होने पर उसने विरोध किया और थाने में शिकायत की बात कही तो आरिफ ने उसका गंदा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया। इसके बाद उसे शादी का प्रलोभन देने लगा। इस बीच आरोपी ने 10 नवंबर 2023 को भी अनाचार किया। जिसके बाद पीड़िता ने 3 जनवरी को मोहम्मद आरिफ रजा के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। सोमवार को आरोपी आरिफ रजा ने थाने में समर्पण किया । पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :-









