महादेव सट्टा ऐप: कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक! शाही शादी पर पानी की तरह बहाया पैसा, विदाई से पहले ED ने मारी रेड

महादेव सट्टा ऐप: कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक! शाही शादी पर पानी की तरह बहाया पैसा, विदाई से पहले ED ने मारी रेड
Mahadev Satta App News: महादेव सट्टा ऐप ने भिलाई के एक साधारण युवक को कैसे कुछ ही सालों में अरबपति बना दिया, इसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। कभी किराए के मकान में गुजारा करने वाला सौरभ आहूजा आज अरबों की संपत्ति का मालिक है। उसकी जयपुर में हुई शाही शादी की चकाचौंध ने सबको हैरान कर दिया, लेकिन इस जश्न का अंत प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक धमाकेदार रेड के साथ हुआ।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!
किराए के मकान से आलीशान महल तक का सफर

कुछ साल पहले तक सौरभ आहूजा और उसका भाई हिमांशु भिलाई के वैशाली नगर में एक किराए के मकान में रहते थे। लेकिन महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए अवैध कमाई का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि महज 2 से 3 साल के अंदर उनकी दुनिया ही बदल गई। सौरभ ने उसी वैशाली नगर में एक पुराना मकान खरीदकर उसे तुड़वाया और उसकी जगह एक आलीशान बंगला खड़ा कर दिया। इसके साथ ही उसने लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी खड़ा कर लिया, जिसमें एक थार गाड़ी भी शामिल है।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!
जयपुर में 200 करोड़ की ‘रजवाड़ा’ स्टाइल शादी
सौरभ आहूजा ने अपनी शादी के लिए जयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर चुना। उसने जयपुर के प्रसिद्ध 5-स्टार होटल ‘फेयर माउंट’ को तीन दिनों (29, 30 जून और 1 जुलाई) के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये में बुक कर लिया। पूरे होटल को शाही ‘रजवाड़ा’ थीम पर सजाया गया, जिस पर करीब 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च किया गया। इस शादी में पैसा पानी की तरह बहाया गया, जिसने देखने वालों की आंखें चौंधिया दीं।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!
विदाई से पहले ED की धमाकेदार एंट्री
शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। 2 जुलाई की सुबह दूल्हा सौरभ आहूजा वहां से निकल चुका था और भिलाई से आए मेहमान भी वापस जाने के लिए बसों में बैठ चुके थे। ठीक इसी वक्त, रायपुर से आई ED की 12 सदस्यीय टीम ने होटल पर छापा मार दिया। ED के अधिकारियों ने सौरभ के परिवार वालों और दुल्हन के परिवार वालों को पूछताछ के लिए होटल में ही रोक लिया, जिसके चलते उनकी फ्लाइट भी छूट गई।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!
कौन है दुल्हन और कैसे हुई मुलाकात?
सौरभ की शादी अमृतसर (पंजाब) की रहने वाली एक युवती से हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह युवती पहले भिलाई में ही रहती थी और वहीं पर दोनों की जान-पहचान हुई, जो बाद में रिश्ते में बदल गई। ED की पूछताछ के दायरे में अब दोनों परिवार आ गए हैं।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!
दुबई कनेक्शन और मेहमानों का तांता
इस शाही शादी में सिर्फ भिलाई से ही करीब 100 लोग शामिल होने जयपुर पहुंचे थे। शादी में शामिल हुए एक मेहमान ने बताया कि तीन दिनों तक ऐसा लगा जैसे किसी राजा-महाराजा की शादी में आए हों। चौंकाने वाली बात यह है कि इन मेहमानों में कई लोग ऐसे भी थे जो महादेव ऐप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में भी शामिल हुए थे। यह इस बात का संकेत है कि सौरभ आहूजा इस नेटवर्क का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा है।कभी किराए के घर में रहता था, अब अरबों का मालिक!









