सांसद मोहन मण्डावी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मॉडल रेलवे स्टेशन एवं आवरण की स्वीकृती हेतु किये आभार प्रकट

NCG NEWS DESK: 28 मई 2023 को नवीन संसद भवन के उद्घाटन अवसर में काकेर सासद मोहन मडावी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा और बालोद रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए पुनर्विकास हेतु 15 करोड़ 41 लाख की स्वीकृति रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किए जाने से रेलमंत्री को धन्यवाद दिये ।
इस अवसर में सासद कार्कर के द्वारा पारस बालोद चैनगंज गुण्डरदेही में ओवरबीज की स्वीकृति दिए जाने के फलस्वरूप सांसद कार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किए। ज्ञात हो कि कार सांसद मोहन मण्डावी द्वारा रेल परिचालन सुदृढीकरण तथा पुनर्विकास के लिए निरंतर रेलमंत्री से लगातार मिलकर इस हेतु प्रयास किया जाता रहा है । क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को बहुप्रतिक्षित माँग पारस एवं चैनगंज रेलवे ओवर के निर्माण की स्वीकृति तथा रेलवे स्टेशनों के मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के लिए रेल विभाग द्वारा जारी आवंटन से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सांसद मोहन मण्डावी जी के इस सतत् प्रयास के लिए सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। विगत दिनों सबोड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास तथा ऊँचाई बढ़ाये जाने का लोकार्पण भी सांसद मोहन मण्डावी द्वारा किया गया। जिससे क्षेत्रवासियों | अपार खुशी थी। सांसद मोहन गण्डावी 13 मार्च 2023 को भी रेलमंत्री से भेंटकर क्षेत्र में रेलवे की समस्याओं से अवगत कराये थे ।
इस प्रकार से सांसद मोहन मण्डावी अलग-अलग अवसरों में रेलमंत्री एवं अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से भेंटकर क्षेत्र विकास हेतु आग्रह करते रहे हैं। सांसद कार द्वारा परसवा में रेलवे स्टापेज की माँग से रेलमंत्री जी को अवगत कराया गया । अमृत भारत स्टेशन अंतर्गत भविष्य में अन्य स्टेशनों का भी पुनर्विकास किए जाने की सम्भावना है।









