मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह: दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम – मंत्री ओपी चौधरी

सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत सारंगढ़ के मंडी प्रांगण में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 218 जोड़ों ने सात फेरे लिए। विवाह की एकादशी के शुभ अवसर पर वर-वधु और उनके परिजनों की भारी भीड़ देखी गई। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह: दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम – मंत्री ओपी चौधरी
विवाह समारोह की प्रमुख बातें
✅ सरकार द्वारा 35,000 रुपये का अनुदान वधु के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।
✅ शादी के सभी वैदिक रीति-रिवाज (सिंदूरदान, जयमाला, मंगलसूत्र पहनाने की रस्म) विधिवत पूरे किए गए।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
✅ वर-वधु को प्रतीकात्मक चेक सौंपकर शुभकामनाएं दी गईं। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह: दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम – मंत्री ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा,
“यह योजना केवल आर्थिक सहायता के लिए नहीं है, बल्कि समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को मिटाने का एक प्रभावी प्रयास है। 218 जोड़ों और उनके परिवारों ने इस सामाजिक बदलाव में भाग लेकर समाज के लिए नई प्रेरणा दी है।” मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह: दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम – मंत्री ओपी चौधरी
समारोह में शामिल गणमान्य अतिथि
? पूर्व विधायक केरा बाई मनहर
? गुरपाल भल्ला, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, सुभाष जालान
? कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू
? पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा









