फिल्म आदिपुरूष में आपित्तजनक सीन और डायलॉग के विरोध में सांसद विजय बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किये पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव

NCG NEWS DESK भिलाई। ओम राउत द्वारा निर्देशित एवं प्रभास, कृतिसेनन,जानकी और सैफअलीखान द्वारा अभिनीत बॉलीवुड फिल्म आदिपुरूष ट्रेलर लांचिक के बाद से हीभारी चर्चा और विवादों में बना हुआ है। इस फिल्म के सीन,डॉयलॉग और पहनावाऔर इसमें भगवान राम, भगवान हनुमान रावण सहित अन्य कई किरदारों द्वाराकिये कार्यों को लेकर उस समय विवाद और गहरा गया जब ये फिल्म 16 जून कोपूरे देश में एक साथ प्रदर्शित हुई।
यह फिल्म जो रामायण (बालमिकी) सेप्रेरित है, इसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान के आदर्शों काचित्रण गलत ढंग से किया गया है। इसके कारण देश भर में लोगों में दिनप्रतिदिन आक्रोश बढता जा रहा है। इस फिल्म को अब पूरी तरह बैन करने कीमांग पूरे देश से उठने लगी है। इससे दुर्ग जिला भी अछूता नही है। इसफिल्म के विरोध में बेहद आक्रोशित दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं बडंी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन पुलिस कंटोल रूम भिलाई पहुंचकर घेराव कर दिये और इस फिल्म को बैन करने औरसेंसर द्वारा फिल्म के आपत्तिजनक दुश्यों और डायलॉग को हटाने के लिए कलेक्टर के नाम एएसपी संजय ध्रुप को ज्ञापन दिये।
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि
आदिपुरूष नाम का एक फिल्म है, पता नही किस मानसिकता से बनाई गई है।निर्माता निर्देशक इसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित
अनेक आदर्शों का चित्रण है उन आदर्शों को गलत ढंग से चित्रण किया गया है।
ये आपत्तिनजक है और कानूनी,धामिर्क तथा संवैधानिक दृष्टिकोण से बहुत गलतहै। इस पर तत्काल बेन लगाया जाये और उनके उपर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कानूनी कार्यवाही किया जाये जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है। क्योंकि ये देश हमारा हिन्दुस्तान है और हमलोग जिस धर्म को मानते है वह सनातन धर्म है और सारे धम इसी धर्म से जुड़े हुए है। तो इस तरह के जो कृत्य हमारे आदर्श और श्रद्धा के केन्द्र पर लगे है तो ये बर्दाश्त के बाहर है इसके कारण लोगों में आक्रोश धीरे धीरे फैलता जा रहा है।
अचानक कभी भी ये विस्फोटक स्थिति होा सकती है और अप्रिय घटना घट सकती है । लोगों के मन में जो बातें है उनको हम पहले से शासन प्रशसन के पास रखने हमारे भाजपा केसभी जिम्मेदार साथी और सामान्य जन भी आये है। हम लोग यहां कलेक्टर को ज्ञापन देने आये हैं ताकि इस फिल्म को तत्काल रोक लगाई जाये। इस संबध में जब पत्रकारों द्वारा यह सवाल किया गया कि फिल्म सेंसर बोर्ड के अधिकारियों द्वारा पास किया गया है और सेंसर बोर्ड आपके केन्द्र सरकार के अधीन है तो इसका जवाब देते हुए संासद विजय बघेल ने कहा कि मैँ उनके उपर भी प्रश्र चिन्ह लगा रहा हूं ये फिल्म जो है पूरी तरह सेंसर करने लायक है। सेेंसर बोर्ड का काम है कि जो आपत्तिनक सीन है और आपत्तिजनक डॉयलाँग है उसको हटाये। और जो इस फिल्म को बनाये हैँ उनके उपर कार्यवाही होनी चाहिए।
इसके अलावा जो लोग सेंसर बोर्ड के जिम्मेदार है उनपर भी कार्यवाही
होनी चाहिए। मैँ तो कहूंगा कि तुरंत हिन्दुस्तान में फिल्म को पूरी तरह
से बंद किया जाये।इस मामले को लेकर एएसपी संजय ध्रुव ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म आदिपुरूष में कई आपत्तिजनक सीन को लेकर दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद आज अपने समर्थकों के साथ लोग यहां आये हुए थे और फिल्म आदिपुरूष को बैन करने की मांग किये
है। हम इसको शासन प्रशासन के पास पहुंंचा देंगे।









