Narayanpur: युवा कांग्रेस कार्यकता लगता घर घर जाकर ‘भूपेश है तो भरोसा है’ कैम्पियन तहत हितग्राही पंजीयन करा रही है
आज ब्लॉक युवा कांग्रेस भानपुरी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा नारायणपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत – केशरपाल में ‘भूपेश है तो भरोसा है’ कैम्पियन के तहत घर – घर पहुंच कर ग्रामीणों का हितग्राही पंजीयन फार्म भरा गया एवं हितग्राही कार्ड दिया गया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।*
इस दौरान युवा कांग्रेस भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल , जनपद सदस्य निलय कश्यप (नानू),रुपनाथ यादव,एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष ओमकार यादव ,बालसिंह ठाकुर,ज्ञानू, श्रीधर,डमरू कश्यप,एवं अन्य लोग उपस्थित थे।