छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ की नई कार्यकारिणी घोषित: देखें पूरी सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस कार्यकारिणी में प्रदेश भर के पत्रकारों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेंद्ररथ वर्मा गर्व ने इस बारे में जानकारी दी। देखिए कार्यकारिणी की पूरी सूची:
छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ कार्यकारिणी (2024)
प्रमुख पदाधिकारी:
प्रदेश अध्यक्ष:
श्री गजेंद्ररथ वर्मा गर्व
उपाध्यक्ष:
श्री नवीन देवांगन (News36, बिलासपुर)
श्री पुनीत सोनकर (उतलंगहा न्यूज़, रायपुर)
प्रदेश महासचिव:
श्री अब्दुल शमीम (रायपुर)
प्रदेश सचिव:
श्री परितोष शर्मा (रायपुर, महासमुंद)
प्रदेश संयुक्त सचिव:
श्रीमती पिलेश्वरी साहू (रायपुर)
श्री कमलेश पैकरा (बीजापुर)
प्रदेश कोषाध्यक्ष:
श्री अशोक साहू (अनमोल न्यूज़, रायपुर)
श्री मुकेश टिकरिहा (दहाड़चला न्यूज़, रायपुर)
विशेष विभागीय जिम्मेदारियां:
प्रवक्ता:
श्री मनोज वर्मा (MKV न्यूज़, रायपुर)
विधिक एवं कानून मंत्री:
श्री डॉ ताराचंद चंद्राकर (निडर छत्तीसगढ़, दुर्ग)
रिसर्च टीम प्रमुख:
श्री अनुराग शर्मा (रायपुर, महासमुंद डायरी)
जनसंपर्क प्रमुख:
श्री शुभम बंजारे (दुर्ग)
श्री टिकेश वर्मा (बंसल न्यूज़, रायपुर)
पत्रकार सेवा प्रमुख:
श्री योगेश वैष्णव (रायपुर)
भाषा और सांस्कृतिक मंत्री:
श्री ईश्वर साहू (बंधी)
श्री संजीव साहू (मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी)
प्रचार-प्रसार मंत्री:
श्री दिलीप देवांगन (मोर मितान, दुर्ग)
श्री रवि शर्मा (ब्लॉगर, रायपुर)
महामंत्री की सूची:
श्री प्रशांत शर्मा (IBC24)
श्री राहुल सिन्हा
श्री मोहन साहू (आवामदूत)
श्री अशोक साहू (विस्तार न्यूज़)
श्री नरेन्द्र नायक
श्री तुकेश्वर लोधी (News24, आरंग)
श्री अनिल पाली (बिलासपुर)
श्री चेतन पांडे (IBC24)
श्री योगेश यादव (IAN24, रायपुर)
महासंघ का उद्देश्य और महत्व:
छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ का उद्देश्य प्रदेश भर के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनके अधिकारों की रक्षा करना, पत्रकारिता में गुणवत्ता लाना और समाज के प्रति पत्रकारों की भूमिका को और सशक्त बनाना है।
छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ का यह कदम प्रदेश के पत्रकारों को एकजुटता और सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करेगा।