बालोद:- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अशोक साहू एवं जनपद पंचायत गुरुर क्षेत्र क्रमांक 5 भोथली के लोकप्रिय नवनिर्वाचित जनपद सदस्य एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रक्त दानदाता 43 बार रक्त देकर मरीज को जान बचाने वाले और हजारों युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरणा स्रोत बने सहज सरल व्यक्तित्व के धनी डॉ हरिकृष्ण गंजीर का विजय रैली को ग्राम मुड़पार जेवरतला और डांडेसर में भव्य स्वागत किया गया सम्मान के इस अवसर पर लीलाराम सोनबोईर प्रभारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 शक्ति केंद्र मोहारा के संयोजक बोधराय हिरवानी सह संयोजक नीलकंठ साहू अशोक साहू शक्ति केंद्र भोथली के संयोजक जसवंत साहू सह संयोजक डॉ धीरपाल अठभैया बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तेल्यासी धनेश कुमार साहू सेवाराम साहू हेमलाल सिन्हा चंद्रहास अठभैया धर्मेंद्र कुमार साहू केशव रामधनकर अध्यक्ष सेवा सरकारी समिति मोहारा सेवक राम साहू सदाराम साहू गणपत राम साहू डामन लाल साहू तुलाराम साहू किसूनराम साहू बसंत निर्मलकर सत्येंद्र कुमार साहू बड़ी संख्या में माताएं एवं जनपद क्षेत्र भोथली के समस्त भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ गन उपस्थित थे