मतदान ड्यूटी में शराब के नशे में पहुंचा अधिकारी, ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हुआ सस्पेंड

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही: पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान को प्रभावित करने वाले एक लापरवाह अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की गई। गौरेला विकासखंड के नेवस मतदान केंद्र में तैनात मतदान अधिकारी क्रमांक-2 प्रशांत विश्वकर्मा को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। मतदान ड्यूटी में शराब के नशे में पहुंचा अधिकारी, ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हुआ सस्पेंड
शराब पीकर मतदान ड्यूटी पर पहुंचा अधिकारी
✅ मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रशांत विश्वकर्मा को शराब के नशे में पाया गया।
✅ स्थानीय ग्रामीणों ने भी अधिकारी के व्यवहार की शिकायत की, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
✅ सेक्टर अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट तुरंत रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी। मतदान ड्यूटी में शराब के नशे में पहुंचा अधिकारी, ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हुआ सस्पेंड
तुरंत हुई कार्रवाई, मतदान अधिकारी सस्पेंड
– रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के संज्ञान में लाया।
-कलेक्टर ने मतदान कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए सहायक ग्रेड-3 प्रशांत विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
– यह कदम मतदान प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने और अन्य अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया। मतदान ड्यूटी में शराब के नशे में पहुंचा अधिकारी, ग्रामीणों की शिकायत पर तुरंत हुआ सस्पेंड



![शिक्षा सत्र का डेढ़ माह बीता, अब तक स्कूलों में नहीं पहुंचीं किताबें, पुरानी पुस्तकों के सहारे भविष्य की पढ़ाई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू हुए डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के सरकारी स्कूलों में छात्रों के बस्ते अब भी खाली हैं।[1] पाठ्य पुस्तक निगम की लापरवाही के चलते अधिकांश कक्षाओं की किताबें अब तक स्कूलों तक नहीं पहुंच पाई हैं।[1][2] इस स्थिति के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और वे पुरानी किताबों से काम चलाने को मजबूर हैं।[1] त्रैमासिक परीक्षा सिर पर, कैसे पूरा होगा कोर्स? स्कूलों में किताबों की यह कमी शिक्षकों और अभिभावकों दोनों के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गई है। लगभग डेढ़ महीने बाद त्रैमासिक परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में बिना नई किताबों के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करना एक बड़ी चुनौती है।[1] जिले के प्राइमरी से लेकर मिडिल स्कूलों तक में यही स्थिति है। उदाहरण के लिए, कक्षा 6वीं के छात्रों को सिर्फ गणित की किताब मिली है, जबकि 8वीं के छात्रों को भी कुछ ही विषयों की पुस्तकें प्राप्त हुई हैं।[1] नए पाठ्यक्रम के कारण पुरानी किताबों से पढ़ाई करना भी पूरी तरह संभव नहीं हो पा रहा है।[1] क्यों हुई किताबों के वितरण में देरी? इस साल किताबों के वितरण में देरी के कई कारण सामने आ रहे हैं: तकनीकी खामियां: इस वर्ष भ्रष्टाचार रोकने के लिए किताबों पर बारकोड लगाए गए हैं।[3][4] लेकिन पाठ्य पुस्तक निगम के पोर्टल का सर्वर बार-बार डाउन होने से स्कूलों में किताबों की स्कैनिंग और डेटा अपलोडिंग का काम अटक गया है, जिससे वितरण रुका हुआ है।[5][6] पुराने डेटा पर छपाई: किताबों की छपाई पुराने यू-डायस (UDISE) डेटा और पिछले साल के स्टॉक के आधार पर की गई। इसमें नए दाखिलों और छात्रों की बढ़ी हुई संख्या का अनुमान नहीं लगाया गया, जिससे कई स्कूलों में मांग के अनुरूप किताबें नहीं पहुंचीं।[1][2] वितरण में अव्यवस्था: पाठ्य पुस्तक निगम से स्कूलों तक किताबें पहुंचाने की प्रक्रिया में भी अव्यवस्था देखने को मिली है।[2][5] प्रशासन के दावों के बावजूद स्थिति जस की तस हालांकि, पाठ्य पुस्तक निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी जल्द ही किताबें पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।[2][5] स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला कार्यालय को किताबों की मांग के लिए पत्र लिखे जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।[1] इस लापरवाही का खामियाजा सीधे तौर पर प्राइमरी और मिडिल स्कूल के मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द किताबों की व्यवस्था की जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई और भविष्य अधर में न लटके।[1]](https://nidarchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/08/16a.jpg)





