मोटर सायकल से गांजा का परिवहन करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

NCG NEWS DESK BHILAI :
जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए थे पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबारियों व संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। सरहदी जिलों के थानों एवं सिविल टीम से भी लगातार समन्वय स्थापित कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि स्टेशन मरौदा शिवपारा निवासी कामेश्वर साहू अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये बिक्री करने हेतु अपनी मोटर सायकल में गांजा रखकर पाटन से अपने घर स्टेशन मरौंदा शिवपारा की ओर आ रहा है कि सूचना की तस्दीकी हेतु एसीसीयू व थाना ऊतई की संयुक्त टीम द्वारा पाटन पुल ऊतई के पास कामेश्वर साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कामेश्वर साहू अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 4599 में सवार था।
मौके पर टीम द्वारा विधिवत वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में उसके पास एक सफेद नीली रंग की बोरी थी जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। जिससे मौके पर ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 240 ग्राम कीमत तकरीबन 20 हजार रूपये, मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 4599 कीमत तकरीबन 60 हजार रूपये जप्त किया जाकर मौके पर ही नाकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। अग्रिम कार्यवाही थाना ऊतई से की जा रही है।









