तिजोरी का लॉक तोड़कर नगदी और जेवर ले उड़े चोर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी इलाके में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बस्तर में सूने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
घर के बाहर गए थे परिवार के लोग, चोरों ने किया हाथ साफ
घटना मनीराम ठाकुर के घर की है, जो टेंट और कैटरिंग का काम करते हैं। परिवार के सभी सदस्य कुछ घंटों के लिए बाहर गए थे, इसी दौरान चोरों ने मकान को निशाना बना लिया।
– गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर।
– तिजोरी का लॉक तोड़कर 1.5 लाख से ज्यादा के जेवर और नगदी चुरा ले गए।
– घर लौटने पर टूटा ताला और चोरी का पता चला। बस्तर में सूने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, संदिग्धों की तलाश जारी
– चोरी की सूचना मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
– पुलिस ने इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
– शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात में कोई परिचित शामिल हो सकता है। बस्तर में सूने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी