NCG News desk Mumbai:-
मुंबई। महंगी बोतलो में भरकर बेच रहे थे नकली शराब।आपको शराब तस्करी से जुड़ी कई खबरें अक्सर दिख जाती होंगी। शराबबंदी वाले राज्य में ये आम बात है, लेकिन महंगी बोतलों में नकली शराब डालने का नया चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब चुनावी मौसम आ गया है तो जाहिर है कि आबकारी विभाग की नजर खासकर ऐसे धंधों पर रहती है! लेकिन मुंबई में आबकारी विभाग जब छापेमारी करने गई तो ऐसा सच सामने आया कि खुद अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
दरअसल आबकारी विभाग ने ऑनलाइन नकली महंगी शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लोकल शराब में केमिकल मिलाकर इसे विदेशी वोडका, स्कॉच बोतल आदि में भरते थे। इन बोतलों को जंक डीलर से खरीदा जाता था और इनमें पैकेजिंग की जाती थी।महंगी बोतलो में भरकर बेच रहे थे नकली शराब
नकली शराब का खेल
Breaking | Mumbai Excise officials expose a racket of packaging & selling locally made cheap liquor in expensive Foriegn Vodka, Scotch bottles purchased from junk dealers. pic.twitter.com/6JAiMYagTi
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) March 26, 2024
X के हैंडल @Mumbaikhabar9 पर वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आपको दिखेगा कि कैसे ये बोतल में नकली शराब डालकर इसे फिर से पैक कर देते थे। वीडियो में गिरफ्तार किया गया शख्स बकायदा बता रहा है कि वो कैसे बोतल को खोलता था और नकली शराब डालकर इसे वापस पैक कर देता था।महंगी बोतलो में भरकर बेच रहे थे नकली शराब।
ये भी पढ़ें:-
- पूर्व सीएम के राज में होते थे शराब दुकानों में दो काउंटर, एक राज्य सरकार और दूसरा सोनिया-राहुल का : सीएम विष्णुदेव साय
- कोयला और शराब घोटाला के आरोपितों को दी जा रही थी VIP सुविधा, DIG समेत छह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
- बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
- शराब घोटाला : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मार्च तक बढ़ी