NCG NEWS DESK Raipur :-
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई राधिका खेड़ा ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है। राधिका ने रायबरेली में प्रचार के दौरान भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाए। राधिका ने कहा कि प्रियंका गांधी ने साजिश के तहत भूपेश बघेल को रायबरेली का पर्यवेक्षक बनाया है। बघेल देश भर में सबसे भ्रष्ट नेता है। जिन्हे कांग्रेस ने रायबेरली की कमान सौंपी है। कोयला और महादेव सट्टे से उगाही कर भूपेश बघेल ने पैसा कमाया है। आगे उन्होंने जीत का दावा करते कहा कि बीजेपी रायबरेली सीट भी जीत रही है। हमारे नेता लगातार प्रचार प्रसार कर रहे है। मोदी जी की गारंटी पर देश वासियो को विश्वास है।
राधिका ने कहा कि जनता ने गेस्ट हाउस पॉलिटिक्स ख़त्म कर दी। राहुल गांधी की पूरी राजनीति पुरखों के नाम पर है लेकिन पुरखों ने भी अमेठी-रायबरेली में घर नहीं बनाया,गेस्ट हाउस से काम चलते रहे। इन सोने के चम्मच से खाने वालों का टिफिन भी लखनऊ 5 स्टार होटल से आता था/है। इन्होंने रायबरेली के लोगों को अछूत समझा।
जब राधिका से प्रदेश कांग्रेस नेताओं की रायबरेली चुनाव में जिम्मेदारी पर सवाल पूछा गया तो राधिका खेड़ा ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि जो खुद 23 में अपने स्टेट में अपनी सरकार ना बचा सके, अपनी पार्टी को बहुमत ना दिला सके वो 24 में राहुल को क्या जिताएंगे। राधिका ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराने के लिए जानबूझकर, भूपेश बघेल को रायबरेली में प्रचार के लिए बुलाया गया है ताकि वो चुनाव हार जाएं। राधिका खेड़ा ने ये भी दावा किया कि राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ाने से खुद उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा नाराज हैं।
ये भी पढ़े :-
- पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने डिप्टी CM से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के बने ब्रांड एम्बेसडर
- ये है मुंबई मेरी जान: 47वीं मंजिल पर 97.4 करोड़ का फ्लैट और 5.8 करोड़ की स्टांप ड्यूटी… जानिए कौन है खरीदार
- मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर किया प्रहार, कई महीनों से BJP के संपर्क में थी स्वाति, गृह मंत्रालय कर रहा हस्तक्षेप’