राज्योत्सव का शुभारंभ आज से: नवा रायपुर में निःशुल्क बस सेवा

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। इस उत्सव में भाग लेने के लिए रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए दर्शकों को निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्योत्सव का शुभारंभ आज से: नवा रायपुर में निःशुल्क बस सेवा
निःशुल्क बस सेवा की जानकारी
4 से 6 नवंबर तक, जिले के प्रशासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क बस सेवा दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। बसें प्रत्येक घंटे में चलेंगी, और पहली बस 4 नवंबर को दोपहर तीन बजे रवाना होगी। राज्योत्सव का शुभारंभ आज से: नवा रायपुर में निःशुल्क बस सेवा
बस सेवा के ठिकाने
निःशुल्क बस सेवा निम्नलिखित स्थानों से संचालित होगी:
- रेलवे स्टेशन स्टैंड
- कालीबाड़ी चौक
- पचपेड़ी नाका
- भाटागांव नया बस स्टैंड
बसों के समय
- रायपुर से तूताः
- दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, और रात 9 बजे।
- तूता से रायपुर वापसी:
- शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, 9 बजे, और रात 10 बजे।
बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ का उल्लेख होगा, ताकि दर्शक आसानी से पहचान सकें। राज्योत्सव का शुभारंभ आज से: नवा रायपुर में निःशुल्क बस सेवा









