यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, 6 माह में 52 लाख का चालान वसूला

यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, 6 माह में 52 लाख का चालान वसूला
CG News: यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ग्राम मनकी के पास हुई भीषण दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में तेज रफ्तार के कारण तीन दोस्तों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि गति नियंत्रित होती और हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।
6 महीने में 284 हादसे, 132 मौतें और 321 घायल
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल के सिर्फ 6 महीनों में 284 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 132 लोगों की मौत और 321 लोग घायल हुए।
सिर्फ जून महीने में ही 46 दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत और 47 घायल हुए। इन आंकड़ों से साफ है कि जिला सड़क हादसों से सहमा हुआ है।
लापरवाह ड्राइवरों से ₹52 लाख का चालान
पिछले 6 महीनों में यातायात नियम तोड़ने वाले 12,468 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिससे 52 लाख 39 हजार रुपये का चालान वसूला गया। इसके बावजूद लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे। पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन लापरवाही जारी है।यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
हेलमेट और नियंत्रित गति ही बचा सकती है जान
अधिकांश दुर्घटनाओं में मौत का कारण सिर में चोट और तेज रफ्तार पाया गया है। इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि हेलमेट हमेशा पहनें और गति नियंत्रित रखें। याद रखें, हेलमेट की अनदेखी और स्पीडिंग सीधे जान को जोखिम में डालती है। हादसा कब हो जाए, कोई नहीं जानता।यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं









