RTO धांधली: राजनांदगांव आरटीओ कार्यालय में अधिकारियो की मनमानी,अधिकारी की आईडी से निजी व्यक्ति कर रहे है काम

RTO धांधली: इस कार्यालय में एजेंट्स एक गिरोह की तरह कार्य कर रहे हैं और वे लोगों को ऑफिस में जाने से पहले ही घेर लेते हैं और लाइसेंस बनाने से लेकर वाहन ट्रांसफर के काम के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं। राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
अक्षय साहू/राजनांदगांव :-
NCG News desk Rajnandgaon:-
राजनांदगांव। RTO धांधली: राजनांदगांव में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अधिकारियों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। कार्यालय में फिटनेस के लिए आने वाली गाड़ियों का निरीक्षण के बाद फ़ोटो लेने का काम परिवहन विभाग के टीआई डी.एस.चुरेन्द्र की आईडी से निजी कंपनी के व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। जिले के आरटीओ कार्यालय में शासकीय कार्यों में लंबे समय से एजेंट्स और बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप जारी है। राजनांदगांव में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं।
ये भी पढ़ें:-सड़क पर अगर ट्रैफिक पुलिस छीन ले आपकी गाड़ी की चाबी, तो जानिए क्या है कानून
RTO धांधली: स्मार्टचिप कंपनी के द्वारा ठेका पद्धति पर काम करने के लिए जिस व्यक्ति की नियुक्ति की गई है, उससे परिवहन कार्यालय के टीआई डी. एस. चुरेन्द्र के द्वारा फिटनेस के लिए आने वाली गाड़ियों का निरीक्षण करवाया जा रहा है, साथ ही गाड़ियों की फ़ोटो लेने का काम करवाया जा रहा है। राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से धांधली की जा रही है। यहां निजी कंपनियों के कर्मचारी और दलाल शासकीय कार्यों में भी हस्तक्षेप करते हैं। स्मार्ट चिप निजी कंपनी में कार्यरत विपिन मैहर द्वारा फिटनेस के लिए आने वाली गाड़ियों का इंस्पेक्शन के दौरान फ़ोटो लिया जाता है। फिटनेस के लिए आने वाली गाड़ियों के फोटो लेने का काम टीआई का होता है, लेकिन इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर एक प्राइवेट आदमी से शासकीय कार्य करवाया जा रहा है। इसे लेकर जब आरटीओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें:-प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन, कोयले का परिवहन करते SECL का 27 ट्रक पकड़ाए
RTO धांधली: इस कार्यालय में एजेंट्स एक गिरोह की तरह कार्य कर रहे हैं और वे लोगों को ऑफिस में जाने से पहले ही घेर लेते हैं और लाइसेंस बनाने से लेकर वाहन ट्रांसफर के काम के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं।राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:-बिना फिटनेस और टैक्स के अब सड़को से गुजरना पड़ेगा मंहगा, परिवहन विभाग का नया प्लान









