रेत माफिया की गुंडागर्दी: पंच को रौंदने की कोशिश, बाल-बाल बची जान
📌 मुख्य बातें संक्षेप में:
- पंच को कुचलने की कोशिश, पैर में लगी चोट
- खनिज विभाग की लापरवाही से अवैध रेत खनन जारी
- तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टरों को किया जब्त
- ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
खनिज विभाग की लापरवाही से अवैध रेत परिवहन बेलगाम, ग्रामीणों में आक्रोश
धमतरी, छत्तीसगढ़। रेत माफिया की दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि अब वे जनप्रतिनिधियों की जान लेने से भी नहीं डर रहे। सिहावा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन को रोकने की कोशिश कर रहे एक वार्ड पंच को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि पंच ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, हालांकि उनके पैर में चोट आई है।रेत माफिया की गुंडागर्दी
रेत माफिया हुए बेलगाम, प्रशासन बेपरवाह?
ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग की लापरवाही की वजह से अवैध रेत खनन और परिवहन लगातार जारी है। कई बार गांवों में लड़ाई-झगड़े और मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन माफिया पर कोई लगाम नहीं लग रही।रेत माफिया की गुंडागर्दी
घायल पंच का अस्पताल में इलाज, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
घायल पंच को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र और फिर नगरी शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। साथ ही अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टरों को जब्त कर सिहावा थाने में खड़ा किया गया है।रेत माफिया की गुंडागर्दी
ग्रामीणों की मांग: सख्त कार्रवाई हो
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि अब भी प्रशासन सख्ती नहीं बरतता तो हालात और बिगड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।रेत माफिया की गुंडागर्दी