MP में ‘सांप घोटाला’! एक ही व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा, मिला 1.5 करोड़ मुआवजा, कांग्रेस का आरोप
भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सामने आया ‘सांप घोटाला’ अब सियासत की गर्मी बढ़ा रहा है। आरोप है कि एक ही व्यक्ति को 38 बार सांप काटने का दावा कर कुल 1.5 करोड़ रुपये का मुआवजा निकाल लिया गया।
इस चौंकाने वाले मामले को उजागर करते हुए कांग्रेस ने इसे ‘सांप घोटाला’ करार दिया है और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार पर सरकारी खजाने को लूटने का आरोप लगाया है।MP में ‘सांप घोटाला’!
क्या है पूरा मामला?
राज्य सरकार की नीति के तहत, सर्पदंश से मौत पर 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। इसी का फायदा उठाते हुए सिवनी जिले में एक व्यक्ति के नाम पर 38 बार फर्जी मृत्यु दावा पेश किया गया और हर बार सरकारी खाते से मुआवजा जारी कर दिया गया।MP में ‘सांप घोटाला’!
11 करोड़ का फर्जी मुआवजा सिर्फ एक जिले में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि सिर्फ सिवनी जिले में ही 11 करोड़ रुपये का कागजी मुआवजा सर्पदंश के नाम पर बांटा गया। उन्होंने कहा कि अगर एक जिले में यह हाल है, तो पूरे प्रदेश के 55 जिलों में घोटाले की राशि कितनी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।MP में ‘सांप घोटाला’!
जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी ने कहा:
“दुनिया में ऐसा कहीं नहीं हुआ जो मध्य प्रदेश में हुआ। एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और हर बार उसे मुआवजा मिल गया। यह जनता के पैसे की खुली लूट है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा:
“आपके राज में सिवनी में एक ही आदमी को बार-बार सांप काटता रहा, और सरकार बार-बार मुआवजा देती रही। ये वही पैसे हैं, जो सरकार कर्ज लेकर जनता पर बोझ डालकर खर्च करती है।”
‘आस्तीन के सांप कर रहे हैं सांप घोटाला’
पटवारी ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे को ‘आस्तीन के सांप’ खा रहे हैं:
“मतलब देखिए, जिन लोगों को आपने वोट देकर सत्ता में पहुंचाया, वही अब आपकी कमाई लूट रहे हैं। यह सांप नहीं, ‘सिस्टम में बैठे सांप’ हैं।”
ऊर्जा सचिव की ‘बंद कमरे की बैठक’ पर भी उठे सवाल
इस घोटाले के उजागर होने के बाद ऊर्जा विभाग के सचिव द्वारा की गई ‘बंद कमरे की बैठक’ पर भी सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और दोषियों को बचाने में जुटी है।MP में ‘सांप घोटाला’!
जांच और कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही मुआवजा वितरण की राज्यव्यापी ऑडिट कराई जाए।MP में ‘सांप घोटाला’!
मुआवजा घोटाले पर राजनीति गरमाई
इस मामले के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।MP में ‘सांप घोटाला’!