सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्त जांच: कई होटलों पर कार्रवाई, एक्सपायर सामान जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़: दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा चौधरी और नमूना सहायक वरुण पटेल के नेतृत्व में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब (एमएफटीएल) के माध्यम से सारंगढ़ के प्रमुख होटलों का निरीक्षण किया गया। यह जांच बस स्टैंड के पास स्थित भवानी रेस्टोरेंट, ठाकुर बिरयानी, नीलम होटल, सूरज होटल, अभिनंदन होटल और राजेंद्र होटल जैसे प्रतिष्ठानों में की गई। सारंगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्त जांच: कई होटलों पर कार्रवाई, एक्सपायर सामान जब्त









