कर्ज में डूबे युवक की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड

कर्ज में डूबे युवक की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाईWhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मनेन्द्रगढ़। कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अमृतलाल साहू के परिजनों से पोस्टमार्टम के बदले 1300 रुपये मांगने वाला सरकारी अस्पताल का कर्मचारी श्याम कुमार निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई परिजनों की शिकायत और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद त्वरित रूप से की गई है। मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
? मौत से भी महंगी सेवा: 1300 रुपए में इंसानियत शर्मसार
अमृतलाल साहू ने कर्ज से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें ₹1300 पोस्टमार्टम फीस के नाम पर देने के लिए मजबूर किया गया। पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
परिजन सोहनलाल साहू ने बताया –
?️ “हम रात 11 बजे से अस्पताल में हैं, अब दोपहर के 12 बजने को हैं। इस दर्द भरे समय में पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगना अमानवीय है।” पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
⚖️ प्रशासन ने लिया संज्ञान, कर्मचारी निलंबित
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कर्मचारी श्याम कुमार को सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
? निलंबन की स्थिति:
- श्याम कुमार का मुख्यालय अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी (जिला MCB) रहेगा।
- निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा।
? सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
यह मामला सामने आने के बाद सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर नई बहस छिड़ गई है। दुख की घड़ी में शोषण की यह घटना लोगों के भरोसे को तोड़ने वाली है। पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाला अस्पताल कर्मचारी सस्पेंड
- कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या
- पोस्टमार्टम के नाम पर मांगे गए ₹1300
- CMHO की जांच में कर्मचारी दोषी पाया गया
- सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल निलंबन









