लोरमी में नाबालिग की संदिग्ध मौत: महिला और बेटी गिरफ्तार, हत्या का आरोप

लोरमी में नाबालिग की संदिग्ध मौत: महिला और बेटी गिरफ्तार, हत्या का आरोप
फंदे पर लटकी मिली युवती, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना का विवरण
लोरमी में नाबालिग की संदिग्ध मौत: महिला और बेटी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के लोरमी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवती का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। यह घटना चिल्फी थाना अंतर्गत डिंडौरी चौकी के ग्राम नवरंगपुर की है।
परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों के गंभीर आरोप
मृतका के दादा ने बताया कि सोनिया लुनिया और उसकी बेटी ने मृतका को धमकी दी थी। उन्होंने नाबालिग को अपने दामाद से दूर रहने की चेतावनी दी थी।
घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने घर आकर मृतका से मारपीट की और उसका फोन छीन लिया। इसके बाद वे वहां से निकल गए।लोरमी में नाबालिग की संदिग्ध मौत: महिला और बेटी गिरफ्तार
बहन ने खोला राज
मृतका की छोटी बहन उषा ने बताया –
“जब मैं घर लौटी, तो मेरी बड़ी बहन फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। मैंने उसी वक्त सोनिया लुनिया और उसकी बेटी को घर से निकलते हुए देखा।”
पुलिस की कार्रवाई

डिंडौरी चौकी प्रभारी लखीराम ध्रुव ने पुष्टि की कि सोनिया लुनिया और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।लोरमी में नाबालिग की संदिग्ध मौत: महिला और बेटी गिरफ्तार









