टीम इंडिया ने जीता विशाखापटनम टेस्ट, 106 रन से हारा इंग्लैंड

NCG NEWS DESK Visakhapatnam :-
टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन से जीत लिया है। 399 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली और टीम को 396 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाया। इससे पहले शनिवार को यशस्वी जायवाल (209) के शानदार दोहरे शतक के साथ भारत ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 45 रन पर छह विकेट की कातिलाना गेंदबाजी कर इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दिया।
ये भी पढ़े ;-









