बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने दो साल से फरार कोयला घोटाले के आरोपी रमाकांत उर्फ रोमी मौर्य को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाजपा पार्षद का पुत्र है और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करता था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दयालबंद, बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। कोयले की अफरा-तफरी का आरोपी गिरफ्तार, भाजपा पार्षद का बेटा होने का दिखाता था रौब
क्या है मामला?
📌 गेवरा खदान से उच्च गुणवत्ता वाला कोयला लोड कर घुटकु कोल वाशरी के लिए निकला ट्रक रास्ते में बदल दिया गया।
📌 मौर्या कोल डिपो में ट्रक से उच्च गुणवत्ता का कोयला उतारकर खराब गुणवत्ता का कोयला लोड कर दिया गया।
📌 पुलिस ने मामले में अप.क्र. 504/2022 व अप.क्र. 533/2022 धारा 407, 411, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया।
📌 इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन रोमी मौर्य फरार था। कोयले की अफरा-तफरी का आरोपी गिरफ्तार, भाजपा पार्षद का बेटा होने का दिखाता था रौब
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में छिपा है।
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने कोयले की अफरा-तफरी करने की बात कबूल की।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। कोयले की अफरा-तफरी का आरोपी गिरफ्तार, भाजपा पार्षद का बेटा होने का दिखाता था रौब
भाजपा पार्षद का बेटा, लेकिन दबाव नहीं आया काम
– आरोपी रोमी मौर्य अपने भाजपा पार्षद पिता के रौब का फायदा उठाने की कोशिश करता था।
– पहले पुलिस कार्रवाई से बचती रही, लेकिन ठोस सबूत मिलने पर गिरफ्तारी हुई।
– पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव और आर. विजेंद्र रात्रे का अहम योगदान रहा। कोयले की अफरा-तफरी का आरोपी गिरफ्तार, भाजपा पार्षद का बेटा होने का दिखाता था रौब