बालोद
गुंडरदेही से राजनांदगांव सड़क मार्ग की स्थिति जर्जर, आए दिन हो रही जानलेवा दुर्घटना


निडर छत्तीसगढ़/बालोद । गुंडरदेही से राजनांदगांव सड़क मार्ग गुंडरदेही से राजनांदगांव तक की बनी सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है जहां हजारों गड्ढे देखने को मिलता है बारिश के दिनों में इन गढ़ों में पानी भरने के वजह से आए दिन कोई न कोई दो पहिया वाहन हमेशा इन गढ़ों में गिरने का शिकार हो रहे हैं बड़े-बड़े वाहनों के कारण गढ़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सड़क मरम्मत का ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर इन गढ़ों का समय से पहले मरम्मत नहीं होती है तो कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है कुछ साल पहले गुंडरदेही से लेकर राजनांदगांव तक सड़क बनाई गई थी वर्तमान में यह सड़क चलने लायक नहीं है पिछले वर्ष इस सड़क की मरम्मत की गई थी लेकिन गुणवत्ताहीन बने होने के कारण सड़क जल्द ही खराब हो गई ।
WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!









