चलती ट्रेन में स्टंट का खतरनाक जुनून! लड़की ने बनाई जानलेवा रील, यूजर्स बोले- बस एक खंभा और…

चंद लाइक्स के लिए जान की बाजी!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटककर खतरनाक स्टंट कर रही है। महज एक रील के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाली इस लड़की को देखकर लोग दंग रह गए हैं। चलती ट्रेन में स्टंट का खतरनाक जुनून! लड़की ने बनाई जानलेवा रील, यूजर्स बोले- बस एक खंभा और…
स्टंट करते हुए रोमांटिक मूड, लेकिन जान का खतरा!
वीडियो में लड़की अपने साथी का हाथ पकड़कर ट्रेन से बाहर झूलती नजर आ रही है। इस दौरान रोमांटिक गाना भी चल रहा है, जिससे वीडियो को फिल्मी टच देने की कोशिश की गई। हालांकि, यूजर्स ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया और लड़की को जमकर फटकार लगाई। चलती ट्रेन में स्टंट का खतरनाक जुनून! लड़की ने बनाई जानलेवा रील, यूजर्स बोले- बस एक खंभा और…
यूजर्स के तीखे रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे मूर्खता करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “रील के लिए जान दांव पर लगाना बेवकूफी है।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “बहन, इतनी हीरोइन मत बनो कि बाद में पछताना पड़े।” चलती ट्रेन में स्टंट का खतरनाक जुनून! लड़की ने बनाई जानलेवा रील, यूजर्स बोले- बस एक खंभा और…
वायरल वीडियो पर कार्रवाई की मांग
वीडियो को देखकर कई लोग इस तरह के स्टंट्स पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दूसरों को भी सबक मिले। चलती ट्रेन में स्टंट का खतरनाक जुनून! लड़की ने बनाई जानलेवा रील, यूजर्स बोले- बस एक खंभा और…









