गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत सभी गांव में किसानों द्वारा अक्षय तृतीया का आयोजन हुआ जिसमें किसान द्वारा माटी पूजन, ठाकुर देव, पूजन, शीतला देवी की पूजा गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा, कर परसा पत्ता का दोना बनाकर कर उसमें अपने अपने घर से फसल बीज लेकर पूजा-अर्चना कर खेतों में ले जाते है और किसानी की शुरुआत करते किसान इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं वही ग्राम पंचयत डुंडेरा, ग्राम लासाटोला, ग्राम नवागांव, इस बीच किसानों ग्रामीणो द्वारा समान्य चर्चा हुई जिसमें प्रमुख (1) ग्राम डुंडेरा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत एव आश्रित ग्राम लासाटोला को नवीन पंचायत का दर्जा (2) ग्राम नवागांव ।डुंडेरा। और लासाटोला के लिए धान खरीदी केंद्र खोलने के लिये शासन प्रशासन को अवगत कराना और मांग पूरा ना होने पर आने वाले चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय समस्त ग्रामवासी द्वारा लिया गया
वर्जन – ग्राम पंचायत सरपंच ( डुंडेरा )