राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, म्यूल अकाउंट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, म्यूल अकाउंट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क बेनकाब हुआ है। बसंतपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट (Mule Account) के जरिए 7.77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर की गई।राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा
ऐसे सामने आया साइबर ठगी का जाल
जांच में सामने आया कि जिन बैंक खातों का उपयोग साइबर अपराध में हुआ, वे आरोपी जानबूझकर धोखाधड़ी की राशि ट्रांसफर कराने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी न सिर्फ खुद संलिप्त थे, बल्कि दूसरे राज्यों तक म्यूल अकाउंट उपलब्ध करा रहे थे।राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा
गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका
-
तौहिद खान (25 वर्ष), निवासी तुमड़ीबोड़ को सबसे पहले पकड़ा गया।
-
उसकी निशानदेही पर दिगंत अवस्थी उर्फ लाला (37 वर्ष), निवासी डोंगरगांव को 23 जून को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों में म्यूल अकाउंट एक्टिवेट करने की बात कबूल की है।
कोर्ट ने भेजा जेल, एक अन्य आरोपी अब भी फरार
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में लोकेंद्र बंजारे नामक एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं
317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस टीम की सतर्क कार्रवाई
इस कार्रवाई में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू,
उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सउनि जीवराज रावटे,
महिला आरक्षक मेनका साहू व अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सावधान रहें!
अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट को उपयोग में लेने की बात कहे या लालच दे, तो सतर्क रहें। म्यूल अकाउंट बनना भी कानूनन अपराध है और इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है।राजनांदगांव में 7.77 लाख की साइबर ठगी का खुलासा









