JNU कैंपस में एक बार फिर से हिंसा: ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच हुई खूनी झड़प

NCG NEWS DESK New Delhi :-
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में एक बार फिर से हिंसा हुई है। जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वाम समर्थित समूहों के सदस्यों के बीच हुई जमकर झड़प हुई। देर रात चले लाठी-डंडे में कुछ छात्र घायल भी हो गए हैं। घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि 29 फरवरी की देर रात को स्कूल आफ लैंग्वेज में रात्रि जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच में जमकर खूनी झड़प हुई। इस हिंसक झड़क के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। JNU में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो समूहों के बीच गरुवार रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गये।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकिल फेंकते दिखाई दे रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है, “हमें दोनों तरफ से शिकायत मिली है। हम शिकायतों की जांच कर रहे हैं। पुलिस को तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।”
लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है। उन्हें लाठी-रॉड से पीटा गया है। वहीं ABVP ने भी लेफ्ट के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की छात्र एकदूसरे पर हमला कर रहे हैं। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
चुनाव की तैयारियों में जुटे छात्र
कैंपस में छात्र संघ के चुनाव की तैयारी 4 साल बाद शुरू हो रही है। दोनों ही छात्र संघ के संघर्ष के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। लेकिन शुरुआत से ही जिस तरह दोनों दल के छात्रों के बीच हिंसा की तस्वीर आ रही है। इससे साफ है कि कैंपस में शांति माहौल में चुनाव करना बेहद संभव नहीं है। स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान जो तस्वीर आई है उससे तो यही लग रहा है।
ये भी पढ़े :-
- BJP Lok Sabha Candidate 2024 छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के संभावित उम्मीदवार, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से ओमप्रकाश वर्मा,सरगुजा कमलभान सिंह
- चार लाख रुपये ,मोबाइल चोरी, शक में आया सिपाही, साथियों ने हवालात में बंद कर किया टॉर्चर
- बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी स्कूटी और बाइक : विधायक रेणुका सिंह









