
NCG NEWS DESK: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में म्यूचुअल फंड हाउस नया इंडेक्स फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के नए फंड SBI S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स फंड (SBI S&P BSE Sensex Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 18 मई 2023 से खुल रहा है. निवेशक 24 मई 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह एक कारगर ऑप्शन हो सकता है.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड के मुताबिक, SBI S&P BSE Sensex Index Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं, SIP निवेश की बात करें तो डेली 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. मंथली 1000 रुपये और तिमाही 1500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश का ऑप्शन मिलेगा. इसमें निवेश की कोई अपर लिमिट नहीं है. इस वैल्यू स्कीम में एंट्री लोड नहीं है. हालांकि, 15 दिन के भीतर रीडिम कराने पर 0.2 फीसदी एग्जिट लोन देना होगा. इसका बेंचमार्क इंडेक्स S&P BSE Sensex TRI है.
कौन कर सकता है निवेश
SBI म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में S&P BSE Sensex TRI के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न (ट्रैकिंग इरर) रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम का निवेश सेंसेक्स की शामिल कंपनियों में समान कम्पोजिशन में निवेश किया जाएगा. स्कीम का मकसद इंडेक्स के अनुरूप रिटर्न जेनरेट हो, लेकिन इसका कोई आश्वासन या गांरटी नहीं है.









